November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में सपा का सबसे सुरक्षित गढ़ कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा सीट में भाजपा की भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यहां मुस्लिमों को रिझाने के लिए विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी लिए गए। साथ ही सरकार की योजनाओं से भी रूबरू कराया गया। कुल 571 लोगों से योजनाओं के आवेदन लिए गए। नगर निगम द्वारा सीसामऊ विधानसभा के वार्ड-59 सीसामऊ उत्तरी एवं वार्ड-97 करोड़ीमल पार्क बजरिया थाने के सामने आयोजित कैम्पों में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद पचौरी ने कैम्प में आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन कराने को कहा। सांसद ने बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है। स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेकों योजनाओं के फ्री आवदेन लिए जा रहे हैं।  कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, महामंत्री संतोष शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, पार्षद गोविंद शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष धीरज साहू,वार्ड -59 पार्षद  अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *