संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहानाबाद रोड स्थित असेंट पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘शिक्षांस्कृति’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की झांकी बनाकर देश की तस्वीर दिखाई । इस दौरान यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरोज कुरील और उनके पति सत्यप्रकाश कुरील का स्वागत विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दिया गया। घाटमपुर नगर स्थित असेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पहनकर उस राज्य की संस्कृति से जुड़ी झाकियां प्रस्तुत की है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने खाने-पीने की वस्तुओं के विभिन्न स्टाल- पापकार्न, नूडल्स, मंचूरियन, गुलाब जामुन, पानीपूरी, मोमोज, स्प्रिंग रोल आदि के स्टाल लगाए । कार्यक्रम में पहुंचे लोगों और मुख्य अतिथि ने इसका स्वाद लिया । इस दौरान यहां पर बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे। विधायक सरोज कुरील ने बच्चों को पढ़-लिखकर नगर और देश का नाम रोशन करने के लिए कहा। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मोटीवेशनल स्पीकर अंकुर जौहरी ने संबोधन में भारतीय संस्कृति के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत से जानकारी दी। इस दौरान यहां पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा, प्रधानाचार्य मुकेश माथुर ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।