संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों घायलों को गम्भीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। बिधनू थाना क्षेत्र के कठारा गांव निवासी वंशलाल का बेटा नरेंद्र प्राईवेट नौकरी करता था। बाइक से अपने साथी गांव निवासी 22 वर्षीय गौरव को साथ लेकर कंपनी में नौकरी करने जा रहा था। तभी रास्ते में अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने जा रही गांव निवासी कल्पना मिल गई। तीनों बाइक पर सवार होकर एक साथ गांव से निकले। जैसे ही बाइक सवार कानपुर सागर स्थित बिधनू थाना क्षेत्र के तेजीपुरवा गांव के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे की ओर से आ रहा तेज रफ़्तार डंपर बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचलकर मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घायलों को सड़क किनारे पड़ा देखा, तो फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों घायलों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा हैं। डंपर की जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।