November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के बिधनू में आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार पीछे से जा घुसे हादसे में बाइक सवार छात्रा और उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने निजी वाहन से दोनों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं छात्रा को गंभीर हालत में आईसीयू सिफ्ट किया गया है। सचेंडी थाना क्षेत्र के सीढ़ी गांव निवासी जितेंद्र सिंह चंदेल का 23 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ अपनी चचेरी बहन 16 वर्षीय गौरी सिंह को बाइक से लेकर रमईपुर स्थित दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह बिधनू थाना क्षेत्र के जामू पुल के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसे हादसे में बाइक सवार छात्रा समेत युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने छात्रा और युवक को सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा देखा तो निजी वाहन से घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही घायल छात्रा की हालत चिंताजनक होने पर उसे आईसीयू में सिफ्ट किया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकला। बिधनू थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया की घटना की युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गौरी सिंह ने बताया की दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर में हाईस्कूल की छात्रा है। स्कूल में वार्षिक उत्सव में शामिल होने वह भी जा रही थी। तभी रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में छात्रा के गंभीर घायल होने की खबर स्कूल पहुंची तो वहां पर भी वार्षिक उत्सव में सन्नाटा छा गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परीजनो का कहना है, कि उन्हे नही पता था कि ऐसा हो जाएगा नही तो वह आज युवक को स्कूल छोड़ने के लिए न भेजते। सूचना मिलते परिजन कानपुर के लिए निकल गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *