संवाददाता।
कानपुर। नगर के पतारा थाना क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं। यहां पर कानपुर-सागर हाइवे पर रात भर मिट्टी लोड डंपर दौड़ते हैं। लेकिन जिम्मेदार इस बात से अनजान बने बैठे हैं। यहां पर बिधनू से खनन करके पतारा में मिट्टी बेची जा रही है। लगभग तीन दिनों से खनन का खेल जारी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। घाटमपुर के पतारा में बीते तीन दिनों से खनन माफिया सक्रिय है। यहां पर बिधनू थाना क्षेत्र से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन माफिया मिट्टी खोदाई करके सीमा से लगे हुए घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित प्लाट में बेची जा रही है। यहां पर रात होते ही मिट्टी लोड डंपर कानपुर-सागर हाइवे पर दौड़ने लगते हैं। इन मिट्टी लोड डंपरों पर जिम्मेदार अधिकारी जानकर अनजान बने बैठे हैं। यहां पर तीन दिनों से बिधनू से जेसीबी से मिट्टी खोदकर डंपर द्वारा मिट्टी पतारा कस्बे के कानपुर-सागर हाइवे किनारे स्थित विभिन्न प्लाटो में पुराई की जा रही है। खनन माफिया राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। पतारा कस्बे में दिनभर मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते रहते हैं। पुलिस जानकर भी अनजान बनी रहती है। सूत्रों की मानें तो खनन माफिया पुलिस को मोटी रकम देते हैं, जिसके चलते पुलिस मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।खनन माफिया ने अधिकारियों की कार्रवाई से बचने के लिए घाटमपुर और कानपुर सदर की जमीन को निशाना बनाकर खनन कर रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पाले में गेंद फेंक देते हैं। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से खनन माफिया कार्रवाई से बच जाते हैं। क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की जानकारी मिली है। लेखपाल को जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।