December 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में संपत्ति विवाद में भाई और भतीजे ने मिलकर एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं हिस्सा मांगने पर समझ लेने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और दोबारा सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। रावतपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले वसीम खान के पिता टेलर थे। पिता का इंतकाल होने के बाद भाई सलीम दुकान संभालने लगा और उसमें भाई को दाखिल नहीं होने दिया। जबकि वसीम भी दुकान में हिस्सा और दुकान में काम करना चाहते हैं। इसी को लेकर बीते 19 दिसंबर को भाई के घर बात करने गए थे। हिस्सा मांगने से आक्रोशित भाई वसीम और भतीजे अकील ने घर के बाहर खींच लिया और गिराकर लोहे की रॉड से जमकर पीटा। इतना ही नहीं घर की महिलाएं भी मारपीट के लिए उत्तेजित कर रही थीं। पिटाई में घायल वसीम ने रावतपुर थाने में शिकायत की तो पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज करके थाने से ही छोड़ दिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने मामले का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही मेडिकल के आधार पर एसओ को धाराएं बढ़ाने का आदेश दिया है। पीड़ित वसीम खान ने बताया कि उनकी तहरीर पर रावतपुर थाने की पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज की थी। अब मारपीट के वीडियो के साथ उन्होंने अपने भाई के खिलाफ उच्च अफसरों से कार्रवाई को लेकर शिकायत की है। इसके साथ ही थाना प्रभारी पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एसीपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *