संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के मसवानपुर में अवैध निर्माण गिराने पहुंचे आवास विकास के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। बिना नोटिस के दल-बल के साथ पहुंची टीम का स्थानीय निवासियों विरोध शुरू कर दिया। न्यायालय में मामला होने की जानकारी और हंगामे को देख टीम को वापस लौटना पड़ा। आवास विकास के अधिकारियों के अनुसार कानपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या-1 केशवपुरम में आराजी संख्या 248, 1148, 1149, 1150, 1156, 1157, 1159 और 1160 पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया है। अधिशाषी अभियंता प्रीति विश्वकर्मा ने इसको खाली कराने के लिए पुलिस आयुक्त से फोर्स मांगी थी। बुधवार को अधिकारी बुलडोजर और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देख बस्ती में रहने वाले लोग इकठ्ठा हो गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोग सड़क पर आकर दस्ते का विरोध करने लगे। जिसे देख अधिकारियों हाथ-पांव फूल गए। बस्ती वालों ने कहा की उनका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। बिना नोटिस और जानकारी के कब्जा हटाने आवास विकास की टीम आई है। बस्ती वालों ने कहा की हमारे पूर्वज इसी जमीन पर रहते आएं हैं। यह जमीन आवास विकास परिषद पहले ही छोड़ चुका है। हम सब उन्हीं के परिवारीजन हैं। इसको खाली कराने का अधिकार आवास विकास को है ही नहीं। इस दौरान लोगों ने भूमाफिया के कहने पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।