November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बिठूर महोत्सव के आयोजन के संबंध में  जिलाधिकारी विशाख जी० की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बिठूर महोत्सव का आयोजन 09 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 के मध्य किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में बिठूर महोत्सव के अंतर्गत फूड कोर्ट, हैन्डीक्राफ्ट प्रदर्शनी, किड्स प्ले जोन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित बिठूर महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। बिठूर महोत्सव के सुचारू रूप से आयोजन किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रारंभिक तौर पर स्पान्सरशिप समिति, कार्यक्रम समिति आदि का गठन किया जाए। पर्यटन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिठूर महोत्सव के आयोजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति को प्रेषित कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि लोक निर्माण विभाग एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों हेतु स्थान चिन्हित कर रूपरेखा तैयार की जाए। उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र एवं सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि बिठूर महोत्सव में जनपद के विभिन्न उत्पादों/एक जनपद एक उत्पाद की प्रदर्शनी एवं फूड कोर्ट इत्यादि बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। बिठूर महोत्सव के आयोजन के साथ-साथ ही कानपुर बोट क्लब में बोट रेस एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम/ प्रतियोगिताओं का आयोजन के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी डॉ अर्चिता ओझा, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *