November 22, 2024

संवाददाता
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सर्दी के बढ़ते ही चोरी की घटनाएं तेज हो गईं। पुलिस के लिए चुनौती बन चुके चोरों ने सोमवार रात काकूपुर रब्बन गांव में दो और घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों से लाखों रुपए की नगदी व जेवर चोरी हो गए। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकूपुर रब्बन गांव निवासी दोनों सगे भाई बालकृष्ण मिश्रा और गोपाल कृष्ण मिश्रा के घर के पास मौजूद संतोष बाजपेई के खंडहर पड़े घर से होते हुए छत पर पहुंचे चोर जीने की खिड़की तोड़ कर बालकृष्ण मिश्रा के घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ने के बाद उसमें रखे अलमारी का लॉक तोड़ दिया। उसमें रखे जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इसके बाद गोपाल कृष्ण मिश्रा के घर पहुंचे चोरों ने परिवार सहित उन्नाव जनपद में रह रहे उनके बेटे वेद के बंद कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखे बक्से में मौजूद जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जागने पर दोनों परिवारों को टूटे हुए ताले और बिखरा हुआ सामान देखकर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। क्षेत्र में प्रतिदिन कहीं-कहीं हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं पुलिस तमाम प्रयासों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *