September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक विवाहिता को उसका पति गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पति ने डॉक्टर को विवाहिता के पेट दर्द होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।बिल्हौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर रौस गांव निवासी मोहम्मद रईस पेशे से मजदूर है। एक वर्ष पूर्व उसका निकाह जसीबुल खातून के साथ हुआ था। सोमवार रात युवक पत्नी जसीबुल खातून को बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। डॉक्टरों को उसके पेट में दर्द की जानकारी दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के गले पर निशान देख डॉक्टरों को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पति को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पति से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *