September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की परीक्षा कई केंद्रों में संपन्न हुई। इस परीक्षा में नजीराबाद थाना क्षेत्र के गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज में बनारस का रहने वाला एक युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान विद्यालय के शिक्षक उसे नहीं पकड़ पाए, लेकिन जब क्लास के अंदर वह बैठा प्रश्न पत्र हल कर रहा था तभी शिक्षकों को कुछ शक हुआ और फिर से उसकी तलाशी ली और कान में देखा तो एक डिवाइस लगी थी। बनारस का रहने वाला है युवक बनारस के सिसवा निवासी कैलाश नाथ का 24 वर्षीय बेटा सनोज कुमार पाल रविवार सुबह कानपुर पहुंचा था। उसका परीक्षा केंद्र नजीराबाद क्षेत्र के गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज में पड़ा था। सनोज क्लास के अंदर बैठकर डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहा था, तभी क्लास में तैनात शिक्षक को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य नीता पांडेय को दी। नीता पांडे अन्य शिक्षकों के साथ क्लास में पहुंची और फिर सनोज की तलाशी ली तो कान में एक काले रंग की डिवाइस मिली जो की कान के काफी अंदर फिट थी। घंटाघर में युवक ने दी थी डिवाइस नजीराबाद इंस्पेक्टर डॉ. कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सनोज से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि जब वह सुबह घंटाघर रेलवे स्टेशन पहुंचा और जैसे ही स्टेशन के बाहर निकाला तो उसे एक युवक मिला, जिसने उसे डिवाइस दी और कहा कि यह डिवाइस 3000 रुपये की है। इसको कान में लगा लो और सब कुछ इससे आपको पता चलता रहेगा। उसके कहने पर ही 3000 रुपये देकर डिवाइस खरीद ली, लेकिन वह युवक कौन है, इसके बारे में सनोज कुछ नहीं बता पा रहा है। उस युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल सनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कई बार बैठ चुका था प्रतियोगी परीक्षाओं में सनोज ने पुलिस को बताया कि कई बार मैं प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ चुका हूं, लेकिन नाम नहीं आ रहा है। इस कारण मैं उस युवक की बातों में आ गया और लालच में आकर मैंने यह डिवाइस खरीद ली। इसके बारे में मेरे किसी भी घर वालों को नहीं मालूम है। इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक ने डिवाइस दी है, उसकी तलाश की जा रही ।है उसके संपर्क में और कितने लोग हैं इसके बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है। घंटाघर के आसपास जो सीसीटीवी लगे हैं। उसके माध्यम से युवक की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *