कानपुर । रतनलाल नगर स्थित न्यू स्टेपिंग स्टोंस इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में हुई विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबंधक राकेश वाधवा करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चंद्रयान 3 , न्यूक्लियर प्लांट, स्मार्ट सिटी व सोलर सिस्टम ने सभी का मन मोह लिया । प्रदर्शनी में 200 से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जूनियर कैटेगरी में रोबोट के लिए प्रथम स्थान पर शौर्य व शुभम रहे वहीं दूसरे नंबर पर चन्द्रयान3 के लिये जितेंद्र व मानस को चुना गया। सीनियर कैटेगरी में स्मार्ट सिटी के लिए अनन्या व प्राची को प्रथम व वर्षा, वेदिका व अंतरा को द्वितीय पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथियों प्रवीण सर न नरेश नंदा ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य अंजू वाधवा ने की व प्रधानाचार्य आर के गुप्ता उपस्थित रहे ।