संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र में पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों को लेकर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुल 79 शिकायतें पहुंची, जिसमें 3 शिकायतों का मौके से निस्तारण हो सका। जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी अय्यर की मौजूदगी में नरवल में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। यहां सबसे ज्यादा राजस्व से सम्बंधित शिकायतें आई। नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बौसर गांव निवासी सरोज कुमार ने बताया कि गांव में बजंर की जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र बना हुआ है। जो वर्तमान खतौनी में खलिहान दर्ज है। जिस पर गांव के दबंग लक्ष्मण पुत्र रामसजीवन ने आंगनवाड़ी केंद्र पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत कई बार नरवल तहसील में उच्चधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार अन्य गांवों की कब्जे की शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद नरवल कस्बा में स्थित प्राचीन तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यहां राजस्व 45, ब्लाक 13, पुलिस विभाग 09, जल निगम 03, चकबंदी 02, राशन विभाग 02, बैंक एलडीएम 01, सिचांई विभाग 01 आईं। जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि समाधान दिवस में 79 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। कब्जों की शिकायतों को लेकर राजस्व की एक टीम बनाकर मौके पर भेजी जाएगी, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।