संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बीमार मां से चकबंदी का प्रार्थना पत्र दिलाने के बहाने उनकी जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी उस समय हुई जब उनकी बेटी खेत जुताने के लिए गई। इस सम्बंध में पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। जिसके बाद महाराजपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व कूट रचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कानपुर के रतनलाल गोविंद नगर निवासी स्मृतिराज सिंह पत्नी विनयराज सिंह ने डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला को पत्र देकर शिकायत की है। उनकी पैतृक जमीन नरवल तहसील के रहनस गांव में है। अरुणा सिंह, उनकी पुत्री वसुंधरा, सत्य नारायण व दिनेश पाल सिंह ने उनकी वृद्ध मां को चकबंदी के प्रार्थना देने के बहाने नरवल तहसील ले जाकर बैनामा कराया। बैनामा में फर्जी ढंग से चेक से भुगतान करने का भी उल्लेख भी किया है। इस फर्जीवाड़ा का खुलासा उस समय में हुआ। जब वह खेत की जुताई कराने पहुंची, तो खेत पर जुताई कराने से रोक दिया गया। जिसके वह डीसीपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।