संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर दो नई ट्रेनें आनंद विहार और गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति प्राप्त हुई। इसके बाद रविवार को मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया। बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर दूरस्थ ट्रेनों के ठहराव के लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार की जा रही मांग पर थी। जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के ठहराव के लिए कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिख चुके मिश्रिख लोकसभा संसद अशोक कुमार रावत ने बीते दिनों चल रहे संसद सत्र में सदन की बैठक के दौरान दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई थी। सांसद महोदय की मांग पर रेलवे बोर्ड ने बिल्हौर से गुजरने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनें आनंद विहार और गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस के प्रायोगिक रूप से ठहराव के लिए अनुमति प्रदान कर दी थी। जिसमें रविवार को दिल्ली जाते समय आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का ब्लॉक स्टेशन पर प्रथम ठहराव होना था। रविवार सुबह 8:30 बजे आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन के बिल्हौर पहुंचते ही सांसद अशोक रावत के द्वारा उसे हरी झंडी दिखाकर उसका ठहराव कराया गया। इसके बाद ट्रेन का गंतव्य रवाना हो गई। दूरस्थ ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्रीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। आनंद विहार ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी दिखाने बिल्हौर पहुंचे सांसद अशोक रावत से क्षेत्रीय लोगों ने अपने नव निर्मित मंदिर में विराजमान हो रहे रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली किसी ट्रेन के ठहर के लिए मांग की। साथ ही बिल्हौर ककवन मार्ग पर स्थित क्रॉसिंग नंबर 64 पर प्रतिदिन दिनभर लगने वाले जाम को देखते हुए ओवर ब्रिज बनाए जाने और रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ चौकी की स्थापना तथा प्लेटफार्म का विस्तार कराए जाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामशरण कटियार, सुशील कटियार, जेपी कटियार, जेपी कुशवाह, विक्रम मिश्रा, श्याम कटियार, रवि बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।