November 22, 2024

कानपुर। अब छात्रों को विभिन्नि विषयों का सिलेबस एक ही पुस्तक में मिल सकेगा जिससे उनके बस्ते का बोझ भी कम होगा और साथ ही समय भी बचेगा ।  एक शिक्षिका प्रीति केसरवानी ने लर्निंग स्टेप्स फॉर योर चिल्ड्रन नाम की एक पुस्तक लिखी  है। अलग-अलग किताबों का बोझ ढोते देख एक होम टयूटर को न जाने कब ये ख्याल आ गया कि उन्होंने यह किताब लिखने का बीडा उठा लिया। अपने 4 बच्चों को घर में पढाते की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए उन्होंने बहुत ही कम समय में पुस्तक लिख डाली। बुधवार को लाजपत भवन में उनकी लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें बच्चों को सभी विषयों की जानकारी साझा करने की भी बात दोहरयी गयी।अपने घर में बच्चो को टयूशन पढाते-पढाते स्वरूप नगर स्थित टेंडरफूट की संस्थापक प्रीति केसरवानी ने एक किताब लिखी जिसका शीर्षक है लर्निंग स्टेप्स फॉर योर चिल्ड्रन। यह कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए एक प्रैक्टिस बुक है जो  बच्चों को अपने एडमिशन एंट्रेंस से लेकर बेसिक्स तैयार करने में मददगार रहेगी। इस पुस्तक का विमोचन बिशप पंकज राज मालिक, गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया द्वारा उनके वार्षिकोत्सव क्रिस्फीस्टा में लाजपत भवन में किया गया।
उन्होंने सभा में उपस्थित  स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अभिभावकों को इस पुस्तक के बारे में बताया और प्रीति केसरवानी को बधाई दी।
वहीं प्रीति केसरवानी ने बताया कि जब वो अपने बच्चों को पढ़ाती थी, तो उन्हे ऐसी कोई पुस्तक नही मिलती थी जिसमें सभी सब्जेक्ट्स पर असाइनमेंट्स, बेसिक्स कॉन्सेप्ट आदि के बारे में बताया हो। ऐसे में उनके स्वर्गवासी ससुर जी ने उस समय प्रेरणा दी की जो तकलीफ तुम्हे हुई वो किसी और अभिभावक को नहीं होनी चाहिए। उनसे प्रेरणा पाकर प्रीति केसरवानी ने इस पुस्तक को लिखना शुरू किया। जो  आज भारत के सभी बच्चों के लिए अमेजन के जरिए उपलब्ध  करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *