October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सेंट्रल पर लगातार कम दूरी की ट्रेन देरी से पहुंच रही है। जिन ट्रेनों को डेढ़ से 2 घंटे में सफर पूरा करके स्टेशन पहुंचना चाहिए, वह तीन से चार घंटे का वक्त ले रही हैं। इसका कारण सर्दियों का कोहरा नहीं कुछ और ही सामने आया है। दरअसल शिकायत मिली है कि कम दूरी की ट्रेनों में लगातार चेन पुलिंग की शिकायती मिल रही है। यात्री मनमानी तरीके से चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोक देते हैं। जिसकी वजह से कम दूरी की ट्रेन लेट हो रही हैं। इस पर एक शिकायत सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई की किस तरह से यात्री ट्रेनों में चेन पुलिंग करके मनमानी जगह ट्रेन रोक देते हैं। ट्रेन में चेन पुलिंग की समस्या उन ट्रेनों में ज्यादा है। जिनमें एस्कॉर्ट नहीं है। जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती है, तो यात्री शिकायत कर रहे हैं। सबसे ज्यादा ऐसे यात्री जो प्रतिदिन कम दूरी वाली ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे लोग चेन पुलिंग ज्यादा करते हैं। यात्री राजेश ने बताया कि जब ट्रेन लखनऊ से मेरी कंपनी के पुल पास पहुंचती है, तो कई बार चेन पुलिंग नहीं की जाती है। ऐसे ही लखनऊ के आसपास मानक नगर रेलवे स्टेशन पर भी कई बार चेन पुलिंग होती है। लोग वहीं पर उतर कर चले जाते हैं। सीपीआरओ एनसीआर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कानपुर-लखनऊ ट्रैक पर मरम्मत का काम हो रहा है। इसलिए ट्रेनों की रफ्तार धीमी है। चेन पुलिंग वाले जगह को भी चिह्नित कर दिया गया है। चेन पुलिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत के हिसाब से रनिंग स्टाफ भी ट्रेन में चल रहा है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कानपुर सेंट्रल पर कम दूरी वाली ट्रेनों में सोमवार को ट्रेन संख्या 042 96 कानपुर लखनऊ मेमू ने 3 घंटे में सफर पूरा किया। ट्रेन संख्या 01823 झांसी लखनऊ एक्सप्रेस 3:30 घंटे में लखनऊ पहुंची। ट्रेन संख्या 04298 कानपुर लखनऊ मेमू ढाई घंटे में पहुंची। ट्रेन संख्या 14124 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी ढाई घंटे में पहुंची। इसी तरह से ट्रेन संख्या 15206 चित्रकूट इंटरसिटी ढाई घंटे में पहुंची। ट्रेन संख्या 05380 कासगंज-लखनऊ एक्सप्रेस 3 घंटे लेट रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *