संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में तैनात रहे तीन दरोगा और एक सिपाही पर न सिर्फ लूट के आरोप में जेल गए युवक की बाइक गायब करने का आरोप लगा है। बल्कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा भी दर्ज हो गया। पुलिस कर्मियों पर बाइक गायब करने का यह मुकदमा कानपुर देहात जनपद में शिवली थाना क्षेत्र के भिवान गांव निवासी अमर सिंह की पत्नी शकुंतला देवी की तरफ से दर्ज कराया गया। शकुंतला देवी के अनुसार फरवरी 2022 में वह अपनी बेटी के देवर शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मक्का पुरवा गांव निवासी शनि पुत्र राम के साथ बाइक द्वारा शाहबाजपुर गांव जा रही थी। तभी रास्ते में बीबीपुर बंबा के पास बिल्हौर थाने में तैनात रहे दरोगा मुकेश बाजपेई , विशेष कुमार, पंकज कुमार और सिपाही अनुज यादव ने उन्हें रोक लिया। वहीं लूट का आरोपी बताकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले गए। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान दरोगा और सिपाही उसकी बाइक भी साथ में ले गए। सनी के जेल जाने के बाद जब वह बाइक लेने के लिए थाने में गई, तो न थाने में बाइक मिली और न ही वह जीडी में दर्ज थी। लगभग 15 माह बाद सनी के जमानत पर जेल से छूटने के बाद जब वह फिर थाने पहुंचा। पुलिसकर्मियों से बाइक के बारे में पूछा तो उन लोगों ने डांट डपट कर भगा दिया। मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण लिया। उनकी अर्जी पर न्यायालय के आदेश पर बिल्हौर कोतवाली में तीनों दरोगा और सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।