संवाददाता।
कानपुर। नगर के सजेती थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव में युवक ने अगौछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची बहन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। सजेती थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक ने घर के अंदर बने कमरे में अगौछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पड़ोसियों ने फोनकर बहन उमाकांति को सूचना दी। मौके पर पहुंची बहन उमाकांती ने फोनकर घटना की सूचना सजेती पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। युवक के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक युवक की बहन उमाकांति ने बताया कि उसका भाई मनोज किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से परेशान रह रहा था। उसने दो दिन पहले अपनी बहन को फोन किया था, जिसपर बहन ने उससे परेशानी की वजह पूछी तो मनोज ने उन्हें मिलकर बताने की बात कहकर टाल दिया था। मनोज की मौत के बाद से बहन उमाकांति का रो रोकर बुरा हाल है।