November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 9 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सात को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायलों का उपचार जारी है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र में हुई दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। जिनमें से सात लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। पहली घटना तहसील क्षेत्र के मुगल रोड स्थित बाबा ईंट भट्ठे के पास हुई। जहां दो बाइकों की आपस में भिड़त में एक बाइक में सवार अवनीश निवासी मोहारी, दीपू निवासी अजीतमल औरैया घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अजय गौतम और सूरजदीन निवासी बेंदा गंभीर घायल हो गए। जिन्हें घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अवनीश और प्रेमचंद को उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना मुगल रोड स्थित मुस्कान धर्म कांटा के पास हुई, जहां हथेरुआ निवासी दिनेश ने पैदल जा रहे साहेब आलम को टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर से दिनेश कुमार को और साहब आलम को कानपुर रेफर किया गया। तीसरी घटना भीतरगांव चौकी अंतर्गत बेहटा गांव के पास हुई। जहां कार की टक्कर से आशीष निवासी अमौली, शिवम निवासी रदौली घायल हो गए। जिन्हें घाटमपुर से दोनों को कानपुर रेफर किया गया। तीसरी मार्ग दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मदुरी गांव निवासी नीरू घायल हो गई। जिन्हें घाटमपुर से उर्सला रेफर किया गया। चौथी घटना में सुमित कुमार निवासी मछेला का थ्रेसर से पैर कट गया। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। वहीं पांचवी दुर्घटना में रेऊना निवासी अनिकेत का ढाई वर्षीय पुत्र योगेश छत से गिर गया और गंभीर घायल हो गया। जिसे घाटमपुर से उर्सला रेफर किया गया। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *