संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गंगा बैराज पर स्टंटबाजी करने वाले 49 बाइकर्स को नाकेबंदी करके दबोच लिया। इसके बाद इन सभी बाइकों पर 1.25 लाख रुपए के चालान किए गए। इतना ही नहीं सभी स्टंटबाजों से गंगा बैराज पर खड़ा कराकर माफी मंगवाई गई कि अब भविष्य में दोबारा स्टंटबाजी नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना देने के बाद जाने दिया। एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि गंगा बैराज पर रोजाना शाम को बाइकर्स गैंग के स्टंटबाजी करने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन पुलिस के आते ही बाइकर्स गैंग वहां से रफूचक्कर हो जाता था। इसके चलते डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार और एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने योजनाबद्ध तरीके से बाइकर्स गैंग की गंगा बैराज पर बेरीकेडिंग लगाकर घेराबंदी की। इसके बाद एक-एक करके स्टंटबाजी करने वाले 49 टीनएजर्स को दबोच लिया। इन सभी के खिलाफ 1.25 लाख रुपए का चालान काटा गया। इसके साथ ही सर्वाजनिक माफी मंगवाने के बाद छोड़ा गया। डीसीपी ने बताया कि अगर अब दोबारा स्टंट करते पकड़े गए तो बाइकों को सीज करने और एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।