November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बा के मुख्य मार्गों व बाजारों में शनिवार रात डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसीपी ने इस दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। व्यापारियों ने कस्बा में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होने की बात डीसीपी को बताई। बता दें कि पुलिस के पैदल गश्त से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।डीसीपी ने सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न होने देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान फुटपाथ पर लगी दुकानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दुकानों को हटाने के निर्देश दिए और दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान न लगाने की सख्त चेतावनी दी। यहां डीसीपी ने चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया वाहनों से जा रहे राहगीरों को रोक कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। गश्त के दौरान पुलिस ने सन्दिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ली। वहीं, बिना हेलमेट, लाइसेंस व गाड़ी के कागजात न होने पर दो पहिया वाहनों के चालान भी किए। पुलिश गश्त के दौरान अभिषेक शुक्ला थानाध्यक्ष महाराजपुर, अरुण सिंह चौकी इंचार्ज सरसौल, प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक, मुकेश सिपाही, नवीन कुमार सिपाही आदि पुलिस बल मौजूद रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *