संवाददाता।
कानपुर। नगर में मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में शनिवार को गाय को डंडा मारने से शुरू हुई मामूली कहासुनी जानलेवा हमले तक पहुंच गयी। गाय को डंडा मारने का विरोध करने पर शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद साथी कर्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ हमला कर दिया। पहले पीटा फिर इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। घायल को दुकानदार ने पास के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस की जांच के दौरान सीसीटीवी सामने आया है। एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि हटिया बर्तन बाजार में प्रशांत मेहरोत्रा की न्यू मां शारदा पूजन भंडार नाम से बर्तन की दुकान है। दुकान में 30 वर्षीय उमाशंकर उर्फ छोटू और 19 वर्षीय रामू काम करते हैं। तीन दिन पहले रामू ने एक गाय को डंड मार दिया था। इस बात को लेकर उमाशंकर से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और खुन्नस इतनी बढ़ गई कि शनिवार को दोनों के बीच कहासुनी के बाद रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को सूचना दी जो कि करीब सौ मीटर की दूरी एसआर ब्रदर्स कॉस्मेटिक शॉप पर काम करता है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उमाशंकर उर्फ छोटू से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय दुकानदारों ने मुख्य आरोपी सोनू को पकड़ लिया और उसके तीन साथी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान सीसीटीवी सामने आया है। इसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि दो कर्मचारियों के बीच झगड़े के बाद चाकूबाजी हुई है। मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। जबकि अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।