November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद कानपुर पुलिस ने यू-टर्न लिया है। अपराध के आंकड़े छिपाने के लिए एफआईआर पर रोक लगाने वाली कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अब साइकिल चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज की है। इतना ही नहीं साइकिल को बरामद भी कर लिया है। यह सब कार चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर कानपुर पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट में तलब करने के बाद यह बदलाव देखने को मिल रहा है। जो कोर्ट के आदेश पर भी रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही थी, अब साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। बाबूपुरवा टीपी नगर निवासी सैफ ने बताया कि 6 दिसंबर को उर्सला में अपने चचेरे भाई को देखने गए थे। अस्पताल परिसर में अपनी साइकिल खड़ी करके चचेरे भाई को देखने चले गए थे। करीब आधे घंटे बाद लौटकर आए तो देखा कि साइकिल गायब थी। काफी पड़ताल करने के बाद भी साइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। साइकिल की तलाश करते हुए बड़ा चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक उनकी साइकिल लेकर भाग रहा था। उन्होंने दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को दबोचकर थाने ले गई। पूछताछ में शातिर चोर ने अपना नाम सीसामऊ निवासी हिमांशु ठाकुर बताया। इसके बाद सैफ ने कोतवाली थाने में साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने साइकिल चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि शातिर रोजाना अस्पताल और आसपास के संस्थानों से साइकिल चोरी करता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *