संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी। चोरों ने रूमा स्थित महिंद्रा कार शोरूम को निशाना बनाया है। गनीमत रही कि चोर कैश काउंटर में रखे 20 हजार रुपये ही ले जा पाया। तिजोरी तक पहुंचने से पहले सायरन बज गया। पुलिस को आता देख आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया। तिजोरी में लगभग पांच लाख रुपये नकदी थी। पूरी घटना में शोरूम में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यदि सुरक्षाकर्मी सजग होते तो चोर रंगे हाथ पकड़ जाता। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच में जुट गई है। महिंद्रा शोरूम मैनेजर गुरप्रीत सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ 20 हजार रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। महाराजपुर के रूमा स्थित महिंद्रा के वीसी मोटर्स में अज्ञात चोर ने कैश काउंटर तोड़कर 20 हजार रुपये पार कर दिए। इसके बाद वो कमरे के अंदर रखी तिजोरी तक पहुंचने की फिराक में लग गया। लेकिन तभी दरवाजे में छेड़छाड़ करने पर सुरक्षा के मद्देनजर लगा सायरन बज गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे की तरफ से भाग निकला। पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ एसीपी चकेरी संतोष सिंह ने शोरूम पहुंचकर जांच की। सर्विलांस टीम भी मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। शोरूम के अंदर एक ही चोर के होने की बात सामने आ रही है। घटना के समय शोरूम के अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षाकर्मी तत्पर होते तो चोर मौके से ही दबोच लिया जाता। घटना के बाद शोरूम के मैनेजर गुरप्रीत सिंह की तहरीर पर 20 हजार रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक ही चोर दिखा है। कैश काउंटर से 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं। तिजोरी पूरी तरह सुरक्षित है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।