November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के भीतरगांव में बुधवार को सोशल मीडिया पर दो छात्राओं का स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। भीतरगांव ब्लॉक के अमौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो बताया जा रहा है। मामले में बीएसए ने जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है। जहां एक ओर सरकार अभियान चलाकर बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। अध्यापकों की लापरवाही से सरकार की मंशा पर पानी फेरता दिखाई देता है। भीतरगांव ब्लाक में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओं का प्राथमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में दो छात्राएं विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं कुछ छात्रा मेज को कमरे से बाहर निकलकर ले जाती हुई दिखाई दे रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करवाकर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों का यही हाल है। यहां पर अध्यापक देरी से स्कूल पहुंचते है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को यहां पर अध्यापकों के आने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो कुछ अध्यापक स्कूल भी नही पहुंचते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *