November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में सिलेंडर के दामों को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मांग की कि भाजपा द्वारा राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 450 व 500 रुपए में देने का वादा किया है। ये यूपी के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। नगर  कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी आपूर्ति अजीत कुमार सिंह को सौंपा। उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद ने कहा कि प्रदेश की तथाकथित डबल इंजन की योगी सरकार को अपने संवैधानिक दायित्व के स्तर से जनहित में 450 व 500 प्रति सिलेंडर बेचे जाने पर फैसला लेना चाहिए। वहीं कांग्रेसियों ने महंगाई का मुद्दा भी उठाया और महंगाई को कम करने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन के दौरान शंकर दत्त मिश्र, मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, दिलीप शुक्ला, जावेद जमील उस्मानी, लल्लन अवस्थी, डा. आरके जगत, वीके सिंह, रमाकांत मिश्र, सैमुअल लकी सिंह, राजीव द्विवेदी, साजिद सर, नरेंद्र चंचल, मुकेश वाल्मीकि, रकी सोनकर, आशुतोष शुक्ला, सरदार जोगिंदर सिंह, सलमान खान, विमल पाल, संजय शाह, रवि वाजपेई, राजेंद्र वाल्मीकि समेत अन्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *