संवाददाता।
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, पिछले दो सालों में हर वह चीज बदलने की कोशिश की गई, जिससे संस्थान के छात्र-छात्राओं को एक नई सुविधा मिल सके। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हर एक पहलुओं पर गहन चिंतन किया गया, तब जाकर ए प्लस प्लस ग्रेट विश्वविद्यालय को मिल सका है। यह बात मंगलवार को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज इस सफलता के पीछे हर एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े अधिकारी और कर्मचारियों का हाथ है। उन्होंने कहा कि यह सफलता किसी एक की मेहनत से नहीं मिल सकती थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह ग्रेट सात चरणों को पार करने के बाद मिलता है। एनएएसी की टीम ने यहां पर आकर सब कुछ देखा। विश्वविद्यालय के गेट से लेकर कक्षाओं तक की सुविधाएं देखी, जब सारे चरण में हम पास हुए तब उन्होंने यह ग्रेड हमें दिया है। एनएएसी की ग्रेडिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने के लिए विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से लेकर पढ़ाई तक की सुविधा देखी जाती हैं। पहला चरण होता है करिकुलर एस्पेक्टस, दूसरा: टेक्निक लर्निंग एंड वैल्यूएशन, तीसरा: रिसर्च इनोवेशन और एक्सटेंशन, चौथा: इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग रिसोर्सेस, पांचवा: स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन, छठवां: गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट और सातवां: इंस्टीट्यूशन वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिस। विश्वविद्यालय को करिकुलर एस्पेक्ट्स में पूरे 4 में 4 अंक मिले हैं। इसके अंतर्गत एकेडमिक फ्लैक्सिबिलिटी, करिकुलम डिजाइन और डेवलपमेंट, फीडबैक सिस्टम आता है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग रिसोर्सेस में भी चार अंक मिले हैं। इसके अंतर्गत फिजिकल फैसेलिटीज, लाइब्रेरी, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, कैंपस बिल्डिंग आदि चीजें शामिल रहती हैं। इंस्टीट्यूशन वैल्यू और बेस्ट प्रैक्टिस में भी विश्वविद्यालय ने पूरे अंक हासिल करते हुए चार अंक प्राप्त किए हैं। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में शोधकर्ता अपनी सर्वश्रेष्ठ अभ्यास कर सकते हैं, सामाजिक कार्य आदि चीज शामिल होती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि 237 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में काम किया जा चुका है, जिसकी सभी ने सराहना भी की है। यही कारण है कि इस कैटेगरी में विश्वविद्यालय को पूरे 4 में चार अंक मिले हैं।विश्वविद्यालय को सबसे कम अंक रिसर्च इनोवेशन और एक्सटेंशन में मिला है। इसमें 2.81 अंक ही मिले हैं। इस पर कुलपति ने कहा कि पिछले ढाई सालों का डाटा इसमें देखा गया है, लेकिन अब जो रिसर्च चल रही है, आने वाले समय में उसमें भी हम सबसे आगे होंगे। इसके अलावा तकनीक लर्निंग एंड इनोवेशन में 3.51 अंक, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में 3.98 अंक, गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 3.67 अंक हासिल हुए हैं।