संवाददाता।
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के चर्चित रोनिल मर्डर केस में अब पुलिस ने एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चौथा आरोपी जिसे पुलिस ने बनाया है वह मुख्य आरोपी विकास यादव की नाबालिग गर्लफ्रेंड है। मर्डर केस में उसकी भी अहम भूमिका सामने आई है। जबकि पहले मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही जेल भेजा जा चुका है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि कानपुर के श्याम नगर निवासी वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में पढ़ने वाले रोनिल सरकार का 31 अक्तूबर 2022 को अपहरण के बाद मर्डर हुआ था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने विकास यादव, ईशू यादव और साहिल यादव को अरेस्ट करके जेल भेजा था। अब जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी विकास यादव और रोनिल की क्लासमेट नाबालिग छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग था। रोनिल और नाबालिग छात्रा के बीच भी फ्रेंडशिप थी, लेकिन विकास को दोनों के संबंधों के बीच शक था। इसी के चलते विकास ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की मदद से उसे चकेरी के टटिन झनाका जंगल में बुलाकर मर्डर कर दिया था। अब पुलिस ने हत्यारोपी की गर्लफ्रेंड व रोनिल की क्लासमेट की भूमिका सामने आने के बाद उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। नाबालिग होने के चलते फिलहाल अभी उसे अरेस्ट नहीं किया गया है। जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी की अरेस्टिंग पर फैसला लिया जाएगा।