October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए टेफ्को के पास से ही गंगा पर पुल बनेगा। यह पुल ट्रैफिक लोड को देखते हुए सिर्फ चार लेन का बनेगा। पहले सरसैया घाट से इसे बनाया जाना था, लेकिन वाहनों के भारी लोड को ध्यान में रखते हुए इस विकल्प को खारिज किया गया। बता दें कि शुक्लागंज को जोड़ता हुआ पुराना गंगा पुल बंद किया जा चुका है, ऐसे में गंगा पर एक नए पुल की जरूरत है। बाद में इसे ग्रीन पार्क चौराहा से बनाने की योजना थी, लेकिन वहां एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का अधिग्रहण करना पड़ता जोकि संभव नहीं है। इसलिए दूसरा विकल्प भी खारिज किया गया। अब तीसरा विकल्फ टेफ्को के पास था जो शासन को भेज दिया गया है। जल्द इसे मंजूरी मिल जाएगी फिर इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनेगी। ट्रांसगंगा सिटी बसाने की कवायद शुरू होते ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने गंगा पर पुल बनाकर ट्रांसगंगा को शहर से लिंक करने का निर्णय लिया था। कई बार सर्वे हुआ। सेतु निगम ने तीन साल पहले पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से सरसैया घाट से पुल का निर्माण प्रस्तावित किया था। तब ट्रैफिक लोड का सर्वे नहीं किया गया था। इस वजह से मंडलायुक्त ने यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया था कि बिना ट्रैफिक लोड के यह कैसे तय होगा कि पुल चार लेन का बनना चाहिए या छह लेन का। अब नए सिरे से कवायद शुरू हुई तो पाया गया कि पुल चार लेन का ही उपयुक्त रहेगा। टैफ्को फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि पर अब पुल प्रस्तावित किया गया है। सेतु निगम की रिपोर्ट के अनुसार पुल के पहुंच मार्ग को घुमाव देते हुए वीआईपी रोड के दोनों तरफ आसानी से जोड़ा जा सकेगा। इससे वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। इस पुल के निर्माण के लिए न्यूनतम भूमि एवं न्यूनतम पेड़ों को काटना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News