November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में चकेरी के अहिरवां निवासी किराना व्यापारी नरेंद्र गुप्ता के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को उनके साढू विनोद सिंह ने भेजे थे। आरोपियों ने शेयर मार्केट में नुकसान होने के बाद साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने लूटेरों की निशानदेही पर नगदी व जेवरात समेत करीब 40 लाख रुपए की लूट का माल बरामद किया। नरेंद्र गुप्ता बीती 10 नवम्बर को धनतेरस वाले दिन अपनी पत्नी रश्मि और छोटी बेटी नव्या के साथ नवीन मार्केट खरीददारी करने गए थे। इस दौरान ऑनलाइन डिलीवरी ब्वाय बनकर दो युवक जबरन घर में घुस गए थे। आरोपियों ने उनकी बड़ी बेटी न्यासा को घर में बंधक बना लिया। साथ ही उसके गले में पेचकस रखकर जान से मारने की धमकी देकर घर के लाकर में रखे 36.50 लाख रुपए के जेवरात और 3.50 लाख रुपए नगद लूटकर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट की बजाय चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद आरोपियों के पकड़े जाने के डर से दीपावली वाले दिन पीड़ित के घर के बाहर लूट का माल छोड़कर चले गए थे। डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से पीड़ित के साढू विनोद सिंह यशोदा नगर को हिरासत में लिया। साथ ही उनसे पूछताछ के बाद घर में घुसने वाले उनके साथी राकेश कुमार सरोज निवासी उस्मानपुर कालोनी नौ बस्ता और सुमित सविता निवासी बाकरगंज बगाही भट्टा टीपी नगर बाबूपुरवा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश सरोज नर्सरी पौधे का काम करता है। व्यापारी का साढू विनोद सिंह खाद्य सप्लाई का काम करता है। आरोपी राकेश को शेयर मार्केट में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होने के कारण वह आरोपित विनोद के रुपये नहीं दे पा रहा था। इस दौरान आरोपित राकेश ने आरोपी विनोद से बैंक से लोन कराने के लिए भी बोला था। हालांकि इस बीच विनोद ने राकेश को बताया कि उसके साढू नरेंद्र गुप्ता के घर में काफी नकदी व जेवरात है। अगर वहां चोरी की वारदात की जाए तो सबकी समस्या दूर हो सकती है। जिसके बाद विनोद करीब एक माह पहले से अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर योजना बना रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *