संवाददाता।
कानपुर। नगर में डाकघर से दिवाली पूजन के लिए गंगोत्री के जल की बिक्री की जा रही है। दिवाली के पूजन के लिए लोग घरों की शुद्धिकरण और घर में बने मंदिर के शुद्धिकरण के साथ ही पूजन के समय शुद्ध जल का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए डाकघर में गंगोत्री का जल मंगवाकर बिक्री की जाती है। आस्था से जुड़े लोग बड़े विश्वास के साथ डाकघर से गंगोत्री से आए जल को खरीद रहे हैं। लोग यहां के जल को ले जाकर दिवाली का पूजन करेंगे। डाकघर के अधिकारियों का कहना है कि इस साल गंगोत्री के जल की बिक्री 30% कानपुर में बढ़ी है। जल की बिक्री में 18% की जीएसटी लगाई गई थी दिवाली के कुछ दिन पहले ही जीएसटी फ्री कर दिया गया। डाकघर कानपुर जीपीओ में डिप्टी चीफ पोस्ट मास्टर नागेश सचान ने बताया कि गंगोत्री के जल की बिक्री डाकघर से की जाती है। लेकिन इस साल दिवाली के मौके पर गंगोत्री के जल की बिक्री में बड़ा इजाफा देखा गया है। गंगोत्री से आने वाला यह जल 30 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से बिक्री की जाती है। पहले इसमें जीएसटी था, लेकिन दिवाली के कुछ दिन पहले ही इस जल से जीएसटी हटा ली गई। इस साल की बात की जाए तो तकरीबन 30% अधिक जल की बिक्री हुई है। हजारों लोगों ने गंगोत्री का जल डाकघर से मंगाया है। इसके साथ यहां से डायरेक्ट बिक्री भी हो रही है। शहर के अन्य डाकघर में भी गंगोत्री जल की बिक्री की जा रही।