October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा छप्पर जल गया। जिससे छप्पर के नीचे रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। परिवार खेत में मिर्च तोड़ने गया था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पतारा कस्बा निवासी चरण सिंह ने बताया की झोपड़ी में उसके साथ उसकी मां बाबू और पिता रामबाबू रहते है। शनिवार को वह अपनी मां और पिता के साथ खेत में लगी मिर्च तोड़ने गए थे। तभी शाम को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। पड़ोसियों ने परिजनों और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ घर के पास लगे हैंड पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह से बुझाया। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच करवाएंगे। रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *