November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। 
नगर के बिधनू में तेज रफ्तार चलता हुआ डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। नगर में और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में आये दिन डंपर के जलने की घटनाएं हो रही है। जिससे जन हानि धन हानि भी होती है। इन डंपर की दुर्घटनाओं के चलते आम यात्री भी बाधित होता है। कारण डंपर का ओवरलोड होना। नियमो और मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए ये डंपर लोड की जितनी अनुमति होती है उससे ज्यादा लोड करके चलते है जिसमे डंपर की वहन क्षमता भी जवाब दे जाती है। जिस कारण से डंपर आग के गोले में तब्दील हो रहे है। नियमतः ओवरलोड नही होना चाहिए जिसमें अर्थ दंड से लेकर वाहन सील करने तक का नियम है परंतु अधिक लाभ के चक्कर मे ये खनन माफिया आम जन जीवन से खिलवाड़ करते फिर रहे है ये तेज रफ्तार चलते ओवरलोड डंपर हाइवे में जिनकी वजह से दूसरे आते हुए वाहनों से टकराव भी हुआ है। जिसमे बेकसूर यात्रीगण भी हताहत हुए है। जो कही और अपने बीमार रिश्ते नातेदार को देखने, कही कोई शादी में अपने घर जा रहे था। नियमतः इससे संबंधित विभाग आरटीओ नियमो के पालन कराने में असमर्थ है और खनन माफिया राजस्व की हानि करते हुए बेखौफ, ओवरलोड तूफान बने। नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। राहगीरों ने ट्रक को पुल के ऊपर जलते देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोनकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है। इस दौरान बीस मिनट हाइवे पर यातयात बाधित रहा। पीएनसी की टीम को बुलाकर ट्रक को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के धरमपुर स्थित रिंद नदी के पास पहुंचा ही था, तभी अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को डंपर में आग लगने की सूचना दी। यहां पर डंपर से आग की पांच फुट ऊंची लपटे उठ रही थी। हाइवे पर डंपर जलने से यातयात प्रभावित हो गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर बीस मिनट जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी थी, चालक क्लीनर मौके से फरार है। आग पर काबू पाया गया है। हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *