October 18, 2024

संवाददाता।

उन्नाव। दीपावली के अवसर पर उन्नाव में ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके में कहीं पर भी बिजली कटौती न हो इसके लिए शासन से मिले निर्देश के अनुसार बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। विभाग का दावा है त्योहार पर बिजली कटौती नहीं की जाएगी। फॉल्ट, तार टूटने जैसी समस्याओं को तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। जिससे दीपावली का पर्व रोशनी में धूम से मन सके। दिवाली पर आज, कल और 13 नवंबर को 24 घंटे की बिजली आपूर्ति का शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। अ़फसरों का दावा है कि निर्बाध आपूर्ति के लिए लाइन व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत चल रही है। पर्व पर फैक्टरियां व अन्य उद्योग बंद होने से करीब 20 फीसदी खपत कम हो जाती है। ऐसे में 60 से 65 लाख यूनिट बिजली खपत होने की संभावना है।सविंदा के अलावा सभी बिजली निगम के कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। 12 मोबाइल ट्रांसफार्मर तैयार रखे गए हैं, ताकि आपात स्थिति में कहीं पर भी आपूर्ति तुरंत बहाल की जा सके। त्योहार पर 24 घंटे बिजली फाल्ट दूर करने के लिए विशेष दस्ते तैयार रहेंगे। रोस्टर भी बनाया गया है। बिजली निगम ने कंट्रोल रूम का नम्बर 9415099014 जारी किया है। अधीक्षण अभियंता सुदेश चौधरी ने बताया कि दिवाली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पूरा स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा। टोल नंम्बर पर कर्मी की तैनाती भी हुई है। किसी भी तरह का फाल्ट जल्द ठीक किया जाएगा। विभाग के पास बिजली की कमी नहीं है। जिसके चलते बिजली आपूर्ति सुचारु रहेगी। उन्नाव में बिजली की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में होती है। आए दिन तार टूटने से कई घंटे सप्लाई प्रभावित होती है, लेकिन इस बार अफसर का दावा है कि तार टूटने और फाल्ट की समस्याओं को तत्काल अटेंड कर बिजली सप्लाई चालू कराई जाएगी। फिलहाल 3 दिन के लिए विभाग ने पूरी तरह से तैयारी पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *