संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम के ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। जोन 5 में अधिशासी अभियंता ने जांच में तीन जगहों पर मानक के विपरीत कार्य पाया। हालांकि कार्य कर रही तीनों फर्मों को इस अनियमितता के लिए अलग-अलग कुल 30 हजार रुपए का ही अर्थदंड लगाया है। जबकि कार्य लाखों का था। छोटी कार्रवाई कर अधिकारी खुद भ्रष्टाचार करने के लिए ठेकेदारों को दावत दे रहे हैं। जोन 5 वार्ड 67 के अंतर्गत बर्रा 06 में इंटरलाकिंग का कार्य होना था। अधिशाषी अभियंता जोन पांच ने यहां कार्यों की जांच के लिए निरीक्षण किया। तीन स्थलों पर टाइल्स की खोदाई कर जीएसबी की जांच की गई तो यहां वर्कमैन शीप ठीक नहीं मिली। इसके लिए अधिशाषी अभियंता ने कार्य कर रहे ठेकेदार मेसर्स रिशिका बिल्डर्स पर 5 हजार का जुर्माना लगाया और कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए।इसी तरह वार्ड-45 एच ब्लॉक विश्व बैंक में ही सड़क के निर्माण कार्य की जांच में पाया गया कि इंटरलॉकिंग टाइल्स के नीचे डाली गई जीएसबी की थिकनेस मानक के अनुरूप ठीक नहीं थी। इस पर ठेकेदार कंपनी मेसर्स सास्वत इंटरप्राइजेज पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसी तरह वार्ड-57 पनकी में सड़क का सुधार कार्य की जांच में भी जीएसबी कम मोटी मिली। इस पर ठेकेदार कंपनी मेसर्स एसकेडी सप्लायर्स एवं ट्रेडिंग कंपनी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही कार्य को ठीक करने के निर्देश दिये।