October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में धन्वंतरि के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धनवंतरी सेवा समिति ने भगवान धन्वंतरि महायज्ञ मलिक गेस्ट हाउस रामादेवी में आयोजित किया। जिसमें रोग एवं भय का नाश करने वाले भगवान धन्वंतरि महायज्ञ में सैकड़ो आहुतियां दी गई। धन्वंतरी भगवान का जन्मोत्सव को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर उत्पन्न हुए थे। जिससे सारे लोगों का कल्याण हुआ था। आज भारत के आयुर्वेद एवं योग को पूरा विश्व मना रहा है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे औषधिय जड़ी बूटी की प्रदर्शनी लगायी गयी, होम्योपैथिक की मुख्य चिकित्साधिकारी डा मंजू चौरसिया के नेतृत्व में परामर्श केंद्र की सुविधा का लाभ भी काफी संख्या में लोगों ने प्राप्त किया। महायज्ञ कार्यक्रम का उदघाटन स्वामी अरुण चैतन्यपुरी जी महाराज एवं स्वामी अभ्यानंद जी तथा मुख्य अथिति बृजेश कटियार के साथ अध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिक, महासचिव अमित श्रीवास्तव, विशेष आमंत्रित आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शामिल अन्य प्रमुख लोगों में संयोजक अरुण शर्मा, मनोज सेंगर, डा सुरेश चंद्र गुप्ता, सुशील प्रधान, नीलम श्रीवास्तव,  अनीता मलिक कविता मिश्रा एवं उनकी टीम, योगेश ठाकुर, सौरभ महाना, नवीन गुप्ता, पवन गुप्ता, जे पी शर्मा, सौरभ मिश्रा, रवि तिवारी, राम प्रकाश कुशवाहा, दिनेश यादव, अरुण श्रीवास्तव, अरविंद दीक्षित आदि गणमान्य लोगों सहित आयुर्वेदिक औषधि निर्माता एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News