संवाददाता।
कानपुर। दीपावली के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन बढ़ाई लेकिन उन ट्रेनों में भी अब जगह नहीं बची है। दिवाली और छठ पूजा के कारण यात्री अधिक संख्या में सफर करते हैं। लेकिन नई ट्रेनों में सीटों का यह हाल है की 24 घंटे के भीतर सीटें फुल हो जा रही हैं। लेकिन रोडवेज ने अब यात्रियों के सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। 370 बस अलग-अलग रूटों से 9 नवंबर से 18 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है । रोडवेज की बढ़ाई गई 370 बस सबसे अधिक दिल्ली आगरा मेरठ के रूट पर दौड़ेंगे हालांकि बेस चलाने के पीछे मकसद यह है की रेलवे की हर ट्रेन में वेटिंग है तो उसका फायदा रोडवेज को मिल सके और त्योहार पर अपने घरों को जाने वाले यात्री समय पर अपने घर पहुंच सके। रोडवेज आर एम कानपुर रीजन लव कुमार ने बताया त्योहारों के चलते ट्रेनों और बसों में पूर्व की बुकिंग से इस बार दिवाली और छठ पर अधिक भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है। बीते साल भी ट्रेन फुल होने के चलते बस से बढ़ाई गई थी ,जिसके बाद रोडवेज को बड़ी आमदनी हुई थी। बस चालकों व परिचालकों को अवकाश बेहद जरूरी होने पर ही दिया जा रहा है, ताकि बढ़ाई गई बसों को चलाने में समस्या ना हो। बढ़ाई गई बसों की संख्या इस प्रकार से रखी गई है ,जो अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएगी ।जिसमें दिल्ली की तरफ 70, वाराणसी 40, हरदोई 30, गोरखपुर 40, प्रयागराज 30, बाराबंकी 20 ,रायबरेली 20 , रूपडैहिया 10 झांसी 20 ,आगरा 40 ,मेरठ 40 बसें है ।