July 10, 2025
  • फुटपाथ के अलावा नाली पर भी कब्जा

  • कानपुर |नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी अभियान की लाख कोशिश के बावजूद यहां के दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे| हद तो अब और हो गई है जब दुकानदारों ने 6 फीट की फुटपाथ के बाद नाली पर भी अपना कब्जा जमा लिया है |वह नाली को भी अपनी संपत्ति समझ कर दुकान सजाए बैठे हैं| कई बार नगर निगम के कर्मचारी से शिकायत करने के बावजूद उनको किसी का भी डर नहीं पड़ा है |थाना ग्वालटोली के बगल से खलासी लाइन सब्जी मंडी की ओर जा रही सड़क पर लगभग 50 दुकानदारों ने नाली पर तो कब्जा किया ही है उसके बाद भी लगभग 3 से 5 फीट तक जगह अतिक्रमित कर रखी है |यही नहीं यहां क्षेत्र के कई टेंट हाउस मालिकों ने अपने लोडर और भारी वाहनों को भी सड़क पर खड़ा कर रखा है |जिससे यहां छोटे बड़े वाहनों की आवाजही में भी लोगों को परेशानी होती है| क्षेत्र की सड़कें अतिक्रमण से संकरी हो गईं हैं। कहीं पटरियों पर दुकानें सज रहीं हैं तो कहीं ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही शहर आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं। इससे आए दिन क्षेत्र में जाम सा लग जाता है। इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों पर सामान रख कर रौब दिखाते हुए दुकानदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के लाख दावों के बावजूद शहर में अतिक्रमण का जाल बढ़ता ही जा रहा है। अतिक्रमण इस कदर बढ़ रहा है कि अब दुकानदार सड़क किनारे बनी नाली पर भी अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने नाली पर पक्का निर्माण भी करा लिया है। इतना ही नहीं सड़क के कुछ हिस्से को दुकानदार वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अतिक्रमण के बढ़ते दायरे के बावजूद जिला प्रशासन केवल दावे कर खानापूर्ति कर रहे हैं। आए दिन शहर जाम के झाम में फंसा रहता है, जिसके चलते दिनभर सड़कों पर वाहन जाम में फंसते हैं। दुकानदारों व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण का नजारा प्रतिदिन देखने को मिलता है। नगर निगम की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है, लेकिन अतिक्रमण मुक्त शहर करने का दावा सिर्फ जुमला ही साबित हो रहा है। इस बारे में अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि कई बार शिकायतें मिली हैं और इस बार क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को बोल दिया है, हम शहर से अतिक्रमण को लगातार हटा रहे हैं। फुटपाथ और नाले के ऊपर अतिक्रमण जल्दा ही हटाया जाएगा और दोबारा जगह अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News