November 22, 2024

आमजन को 5.30 रुपये की दर से मिलेगी बिजली

संवाददाता।
कानपुर।
घाटमपुर में यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में बिजली उत्पादन नए वर्ष से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद यहां पर दो यूनिटों का काम चलेगा। मार्च तक तीनों यूनिट चालू होने की उम्मीद है। यहां पर पहली यूनिट का ऑयल बेस टेस्ट सफल रहा है। नए वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली इकाई का शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी पावर प्लांट के सीईओ संतोष सीएस ने दी। उन्होंने बताया कि नेयवेली बुंदेलखंड में सौर ऊर्जा प्लांट बनाएगी। जिसके लिए शासन से जमीन मांगी गई है। जमीन चिह्नित होने के बाद वहां पर काम शुरू किया जाएगा। घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित 1980 मेगावाट पावर प्लांट का निर्माण करा रही एनयूपीपीएल (नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड) कम्पनी के सीईओ संतोष सीएस ने बताया कि मेगावाट के पावर प्लांट की पहली यूनिट (660 मेगावाट) नए वर्ष से शुरू हो जाएगी। यहां पर 24 घंटे का ऑयल बेस टेस्ट परीक्षण पूरा हो गया है। यहां पर ऑयल बेस टेस्ट सफल रहा है। उन्होंने बताया की नए वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पावर प्लांट की पहली यूनिट का शुभारम्भ करेंगे। जिसके बाद से यहां पर 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। सीईओ ने यह कहा कि अन्य दो यूनिट मार्च में चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते करीब दो साल यहां पर निर्माण कार्य प्रभावित रहा। जिससे पावर प्लांट की लागत 17,237 करोड़ रुपए में 2,000 करोड़ रुपए बढ़कर 19,237 करोड़ हो गई है। यह बढ़ोत्तरी जीएसटी लागू होने के बाद हुई है। सीईओ ने बताया कि सिंक्रोनाइजेशन टेस्टिंग सफल रहा है। इस परीक्षण के जरिए विद्युत उत्पादन टेस्ट किया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद यहां पर पहली यूनिट लगभग तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए वर्ष में इसका शुभारम्भ करेंगे। शेष दो यूनिटों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नेयवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम एनयूपीपीएल का यह यमुना तटवर्ती स्थित पावर प्लांट है। एनएलसी इंडिया की 51 प्रतिशत तो उप्र राज्य विद्युत उत्पादन की 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि अब असम सरकार कंपनी के 20 प्रतिशत शेयर खरीद चुकी है। जिसके चलते अब असम सरकार की भी पवार प्लांट में हिस्सेदारी होगी। प्रति यूनिट बिजली की कीमत 5.30 रुपए होगी। नेयवेली पावर प्लांट के सीईओ के मुताबिक कंपनी आने वाले 25 सालों के हिसाब से प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय करेगा। जिसके लिए लगभग 5.30 रुपए प्रति यूनिट का अनुमान चलाया जा रहा है। आने वाले 10 सालों में पावर प्लांट की पूरी लागत निकल आएगी। जिसके बाद कंपनी को मुनाफा शुरू होगा।घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट शुरू होते ही क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लोगों को विश्वास है कि पावर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू होते ही घाटमपुर क्षेत्र एक बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया के रूप में विकसित होगा। जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों का मानना है कि पावर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से होगा तो घाटमपुर क्षेत्र का विकास भी गुजरात की तरह होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *