संवाददाता।
कानपुर। नगर में व्यापारियों के साथ हो रही समस्याओं को लेकर यूपी आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में कानपुर नगर प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से भेंट कर 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। वहीं पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यूपी आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि दीपावली के त्योहार की रौनक बाजारों में दिखने लगी है। व्यापारियों ने अपनी सारी जमा पूंजी व्यापार में लगा रखी है। किसी भी व्यापारी के साथ अनहोनी नहीं होनी चाहिए। यहां चकेरी, नरवल, महाराजपुर, सरसौल, टौंस आदि क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित रहे। वहीं मांग पत्र सौंपने के दौरान श्याम सुंदर, सत्येंद्र सिंह, हरिओम, रवि सिंह व सतीश आदि लोग मौजूद रहे। कानपुर कमिश्नर आरके स्वर्णकार ने कहा कि आगामी त्योहार को लेकर बाजारों में पुलिस, सर्विलांस व एलाआईयू की टीमें तैनात रहेंगी। ताकि शहरवासियों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। कमिश्नरेट के सभी थाना, चौकियों में अधिकारियों पैदल गश्त, वाहन चेकिंग आदि के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।