November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में डिजीटल मार्केटिंग एवं जावा टेक्निकल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चली। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो, विनय कुमार पाठक सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दो टेक्निकल ट्रेनिंग डिजीटल मार्केटिंग एवं जावा की वर्कशॉप में प्रति भाग किया हैं। इस ट्रैनिंग मे प्रमुख रूप से मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने डिजीटल मार्केटिंग की वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन मार्केटिंग, वेबसाइट मैनेजमेंट, एसईओ आदि तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही इसका भविष्य में क्या योगना होने वाला है, इसके बारे में बताया। किस तरह की वर्तमान टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा उससे भी अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि आने वाले समय और तेजी से टेक्नोलॉजी में परिवर्तन आने वाला है। विश्वविद्यालय के बीटेक, एमसीए व बीसीए की छात्र-छात्राओं को जावा ट्रेनिंग मे ऑब्जेक्ट ओरिएंटल प्रोग्रामिंग एवं जावा कलेक्शन फ्रेम वर्क की ट्रैनिंग कराई गई। डॉ. प्रभात द्विवेदी ने बताया कि 5 दिन की वर्कशॉप के आयोजन के बाद सभी छात्र-छात्राओं का फीडबैक फॉर्म भरवा कर ट्रेनिंग का फीडबैक भी लिया गया, तकि कोई कमी हुई हो तो उसे आगे के लिए सुधारा जा सके। सभी छात्र-छात्राओं ने टेक्निकल ट्रेनिंग की सराहना की। इस ट्रेनिंग के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के सह प्रभारी डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, अभिषेक सिंह राठौर, विशाल बाजपेई, सौरभ गुप्ता, सुनील द्विवेदी, अपराजिता प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, मयंक राठौर आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *