November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एडीसीपी पूर्वी ने चकेरी और महाराजपुर क्षेत्र में तैनात पीआरवी के 52 दरोगा और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। चकेरी और महाराजपुर हाईवे पर लगातार पुलिस के वसूली के वीडियो वायरल हो रहे थे। पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही थी। डीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव ने चार्ज संभालते ही चकेरी और महाराजपुर पीआरवी में तैनात 52 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। एडीसीपी पूर्वी लखन यादव ने बताया कि लगातार हाईवे पर वसूली के वीडियो वायरल हो रहे थे। चर्चा थी कि कानपुर के चकेरी और महाराजपुर के हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों और खनन की गाड़ियों से पुलिस वाले जमकर वसूली करते हैं। डीसीपी ने पूर्वी क्षेत्र का चार्ज संभालते ही सबसे पहले महाराजपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी के 14 और चकेरी थाना क्षेत्र में तैनात 38 दरोगा, सिपाही और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी ने वसूली के सिंडीकेट को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इससे पहले भी पर्चा वायरल हुआ था कि डायल-112 में हाईवे पर तैनाती के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। हाईवे पर जमकर वसूली हो रही और मोटी रकम लेकर दरोगा सिपाहियों की हाईवे पर ड्यूटी लगाई जाती है। चकेरी और महाराजपुर क्षेत्र से नेशनल हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों को दर्जनों बार पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों के वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुए थे। हर बार संबंधित पीआरवी के जवानों को लाइन हाज़िर या सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अबकी गंदगी साफ करने के लिए एडीसीपी पूर्वी लखन यादव ने सख्त एक्शन लेते हुए चकेरी और महाराजपुर क्षेत्र में पीआरवी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके वसूली के सिंडीकेट को तोड़ने की कोशिश की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *