संवाददाता।
कानपुर। नगर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। खेतों से काम करके घर जा रही किशोरी को गांव के दबंगों ने मारपीट की। जिससे बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ महाराजपुर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार महाराजपुर के खरौटी गांव निवासी रामकिशोर की (15 वर्ष) बेटी शिवानी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे अपने खेतों से धान काटकर घर लौट रही थी। तभी पड़ोसी करन शिवनारायण, कल्लू उर्फ विवेक पुत्र राकेश तथा राजू पुत्र बाबूराम व शुभम उर्फ काला पुत्र अशोक ने पुरानी गाली गलौज करना शुरू कर दिया। किशोरी के विरोध पर सभी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। किशोरी ने शोर मचाया तो उसके पिता व गांव वाले दौड़े। दबंगों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। जिसके बाद पीड़िता महाराजपुर थाने पहुंची तो पुलिस ने मामले को टरका दिया। जिसके बाद किशोरी परिजनों के साथ डीसीपी पूर्वी के पास जाकर घटना के सम्बंध में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर दबंगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष ने दी जानकारी महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोई दोषी बख्सा नहीं जाएगा।