संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रूस, मलेशिया, नेपाल, प्यूर्टो रिको के छह विश्वविद्यालयों में जाकर शोध कार्य और पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए सीएसजेएमयू ने चारों देश के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया है। जल्द ही छात्रों को वहां भेजा जाएगा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य हैं कि छात्रों को वैश्विक स्तर पर शोध और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। सीएसजेएमयू के छात्र स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दूसरे देशों के विश्वविद्यालयों में जाकर शोध कार्य भी करेंगे। वहां के छात्र भी यहां आकर कई शोध कार्य करेंगे। इसका लाभ छात्रों के साथ फैकल्टी सदस्यों को भी मिलेगा। इससे आधुनिक शिक्षण पद्धति को भी जानने का मौका मिलेगा। एमओयू में निर्धारित शर्तों का पालन कराने के लिए विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल रिलेशंस एंड एकेडमिक कोआपरेशन प्रकोष्ठ को गठन किया गया है। इसका काम विदेश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करना है। दोनों देशों के विश्वविद्यालयाें के शोधार्थी और छात्र एक दूसरे की लैब और संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। विदेशों के प्रोफेसरो ऑनलाइन माध्यम से लेक्चर देंगे।सीएसजेएम विश्वविद्यालय ने रूस के पेन्जा राज्य विश्वविद्यालय और पेट्रोजावोडस्क राज्य विश्वविद्यालय, प्यूर्टो रिको में इंटर अमेरिकन यूनिवर्सिटी और स्पैकलैब प्यूर्टो रिको विश्वविद्यालय, नेपाल में एग्रीकल्चर एंड फारेस्ट्री विश्वविद्यालय, नेपाल संस्कृत यूनिवर्सिटी और मलेशिया में आइएनटीआई इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है।