November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा शनिवार व रविवार को संपन्न हुई। रविवार को पहली पाली की परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। यह परीक्षा चार पालियों में संपन्न होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शहर में लगभग 1.34 लाख अभ्यर्थी दो दिन में आए। शनिवार को परीक्षा में 33720 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 12542 ने परीक्षा छोड़ दी। 21268 अ‌भ्यार्थी उपस्थित हुए। दूसरे दिन की परीक्षा में भी काफी बड़ी संख्या में अभ्यार्थी अनुपस्थित रहें। जीएस और गणित के सवालों ने अभ्यार्थियों को खूब उलझाया। फतेहपुर के हिमांशु पटेल ने बताया कि जीएस के सवाल काफी क‌ठिन थे। सिलेबस से सवाल तो पूछे गए मगर व काफी घूमाओंदार तरीके से पूछे गए। इस कारण उनको हल करने में काफी समय लग रहा था। इसके चक्कर में कई सवाल छूट भी गए। जल्दबाजी इस लिए भी नहीं कर सकते थे क्यों कि इसमें माइनस मार्किंग भी थी। प्रयागराज के छात्र ने बताया कि सवालों सिलेबस से थे लेकिन उनका लेवल काफी हाई कर दिया था। जैसे कि युद्ध कर हुआ यह तो सब बता सकते थे लेकिन युद्ध में कितने लोग मारे गए, इसका जवाब कोई नहीं दे सकता है। इसके अलावा गणित के सवाल भी काफी कठिन थे। परीक्षा को संपन्न करने के लिए शहर के अंदर 68 केंद्र बनाए गए हैं। दो दिन में चार पालियों में यह परीक्षा कराई जाएगी। हर पाली में 33720 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन ने सारी तैयारियां कर ली है। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सभी केंद्रों में जाकर व्यवस्था को देखा। वहां के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ से बातचीत की। परीक्षा को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष, व पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली शाम को 3 से 5 तक संपन्न होगी। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिला अधिकारी विशाख जी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्धारित समय पर अपने-अपने परीक्षा केदो पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। शनिवार को संपन्न हुई परीक्षा में अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने में रोक रही। सभी को अपनी डिजीटल घड़ी भी उतार कर जाना पड़ा। रविवार को भी परीक्षा के दौरान इन सब चीजों पर रोक रहेगी। इसके अलावा रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *