संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक आयोजित हुई। प्रादेशिक संगठन मंत्री और पूर्व प्राचार्य बीएसएसडी डॉ.दिलीप सरदेसाई ने महासंघ की कार्यपद्धति को शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थी और समाज के बीच ले जाने पर जोर दिया। इसी के साथ ही सदस्यता ग्रहण का शुभारंभ किया गया। नवनियुक्त जिला महामंत्री सर्वेश तिवारी ने बताया, सदस्यता अभियान वास्तव में शिक्षकों को जोड़ने का माध्यम बनती है। उन्होंने कहा, प्राथमिक, माध्यमिक, टेक्निकल और डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों कर्मचारियों के हितों को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। हमारा उद्देश्य बच्चों को देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाकर भविष्य का सुनहरा भारत बनाना है। यह कार्य सिर्फ शिक्षक ही कर सकते है। सर्वेश तिवारी ने कहा,महासंघ शिक्षक हित में काम करता आया है, आगे भी काम करेगा। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी साथ लेकर चलना है, क्योंकि हमारे विद्यार्थी ही कल के भविष्य है। इसलिए हम लोग मिलकर के छात्रों के भविष्य के बारे में भी सोचेंगे। शिक्षकों का भी काम है वह अपने छात्र-छात्राओं का पूरा ख्याल रखे और उनकी समस्याओं को समझे, तभी हम उनके अच्छे भविष्य को निखार पाएंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी और जिला महामंत्री सर्वेश तिवारी ने सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ किया। बैठक में प्रांतीय मंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. पंकज शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार शुक्ला, एमजी तिलक नगर की पूर्व प्रधानाचार्या शारदा शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्राथमिक चंद्रदीप यादव ने अपने अपने विचार रखे। आभार जिला अध्यक्ष ओम तिवारी ने किया। इस अवसर पर अशोक सिंह, डीके शुक्ला, शैलजा रावत, अवनीश शुक्ला, राहुल मिश्रा, ब्रजेश कुमार पाल, धीरेंद्र सिंह, अंबरीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।