October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर निगम के एक भ्रस्टाचारी संविदाकर्मी की चौका देने वाली खबर सामने आई है। नगर निगम का यह संविदाकर्मी प्रवर्तन दल की सूचना को लीक करता था। जिसके कारण बड़े पैमाने पर नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक का व्यापार हो रहा था। दरासल नगर निगम का प्रवर्तन दल पिछले चार वर्षो से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है जिसके कारण कई फैक्ट्री या तो बंद हो गयी हैं या फिर नगर निगम की सीमा के बाहर चली गई हैं। इसी दल का एक संविदाकर्मी पूर्व सैनिक राजेश कुमार गुप्ता चुपचाप इन एस०यू०पी० की फैक्ट्रियों से मिल गया और इनको प्रवर्तन दल के अभियानों का समय और लोकेशन की गोपनीय सूचना देने लगा। प्रवर्तन दल के सदस्य रात में सड़कों की खाक छानते थे लेकिन राजेश द्वारा सूचना लीक करने के कारण कोई गाडी पकड़ नहीं पाते थे। विश्रवस्त सूत्रों द्वारा इस कृत्य का पता चलने पर तत्काल ही नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए राजेश कुमार गुप्ता को 30 सितंबर से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए प्रवर्तन अधिकारी को पुलिस में शिकायत दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है। इसको नौकरी से निकाले जाने के बाद से ही प्रवर्तन दल द्वारा प्लास्टिक ग्लास और थर्मोकोल ले जाते हुए 04 गडियां केवल 10 दिन में ही पकड़ ली गयी हैं। बर्खास्तगी के बाद भी यह कभी-कभी प्रवर्तन दल की वर्दी में घूमता दिखता है। साथ ही पत्र भेजने के बाद भी अभी तक इसने नगर निगम का परिचय पत्र भी नहीं लौटाया है। जिसका संभवतः यह दुरूपयोग कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *