संवाददाता।
कानपुर। नेशनल हाईवे पर खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है। बताते चलें कि कानपुर देहात के मीरपुर पुखरायां निवासी राजवीर सचान मंगलवार को लखनऊ गया था। वहीं साथ में सिखमापुर गांव निवासी हिमांशु यादव भी था। लखनऊ से दोनों कार से पुखरायां लौट रहे थे। इस दौरान बारा-कालपी हाईवे पर डीघ गांव के पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर से उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। दुर्घटना में राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंचे देवीपुर चौकी प्रभारी किशन पाल सिंह ने राजवीर के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा घायल हिमांशु को सीएचसी पुखरायां भेजा। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को लेकर देवीपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।