October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि रूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंजुआरामपुर में एक पक्ष नलकूप बोरिंग करवा रहा था। इस दौरान परिवार के दूसरे पक्ष ने नलकूप बोरिंग को लेकर एतराज किया। जिसके चलते दोनों ही पक्षों के बीच विवाद होने लगा और देखते ही देखते दोनों ही पक्ष एक दूसरे को गालियां देने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट को देखकर आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। तब जाकर कहीं विवाद शांत हुआ। लेकिन नाराज दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ थाने में गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर दी।वहीं पुलिस ने एक पक्ष के विजय बहादुर सिंह की तहरीर पर रूपेंद्र, धीरेंद्र, सोबरन, अरबिंद, शिवप्रताप, सुधीर, सुमित पर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष सोबरन सिंह की तहरीर पर विजय बहादुर, आकाश सिंह व इनकी पत्नी जया देवी, राम सखी पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नलकूप बोरिंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *